Sunday, June 29, 2008

राम

हे राम तुमसे क्या कहूं
इस विनाश की बेला में
कैसे मैं मौन गहूं
कबसे हो गए महलों के वासी
जाना था तुमको
हमने वनवासी जिस राज अयोध्या
का तुमने
छन भर में परित्याग किया
उस राज अयोध्या में तुमने भीषण नर संघार किया
राज तो राज सीता को भी
छोड़ा है तुमने तृणवत
इस अयोध्या की भूमि को
छोड़ ना सके कृपणवत
हो गए कब से इतने निर्बल
डर डर के रहने लगे
अपनी सुरक्षा के लिए तुमने
पहरेदारों की सेना खड़ी किए
ये कैसा परिवर्तन है
ये कैसा चरित्र पतन
त्याग दया की मूर्ति तुम
हो गए आदर्शों का हनन
रचेगा पुनः एक रामायण
कहेगा राम बदल गए
सतयुग त्रेता के राम
कलयुग में स्वार्थी भये

No comments: